गतिविधियां
भारत भविष्य के कर्णधर इन होनहार बच्चों ने राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इन बच्चों की शिक्षा, आवास, भोजन, वस्त्र, पुस्तकें एवं समस्त सुविधाओं का संपूर्ण व्यय विश्व जागृति मिशन वहन करता है। ये बच्चे धर्म की मशाल लेकर स्वामी विवेकानंद की भांति धर्म जागरण के सिपाही बनेंगे और संपूर्ण विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगे।.
पूज्य चरण महाराजश्री के आशीर्वाद से सम्पोषित गुरुकुल के समस्त वटुक ब्रह्मचारी, सुयोग्य आचार्यों के चरणों में बैठकर वेद, उपनिषद, गीता, संगणक के साथ सैद्धान्तिक विषयों का अध्ययन पूर्ण मनोयोग से करके, पुनः स्वअमिरुचिनुसार जूडो कराटे, संगीत गायन वादन, वेद का स्वस्वर पाठ, वालीवाल, कबड्डी, वैडमिंटन आदि कार्यों में संलग्न रहते हैं ।
इसके अतिरिक्त न्यूज चेनल के द्वारा संस्कृत वार्तावली कार्यक्रम हेतु समय-समय पर गुरुकुल से विविध् कार्यक्रमों वेद, पाइ, योगासन, श्लोक गायन आदि की रिकाडिंग करके बुधवार एवं शनिवार को प्रसारित भी होता है। संस्कृत अकादमी दिल्ली की ओर से होने वाली सभी प्रतियोगिताओं, श्लोकगायन, वेद अन्त्याक्षरी, वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत संभाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रशंसनीय प्रदर्शन रहता है। समय-समय पर पृथक-पृथक स्थानों पर समाज सुधारक नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी विद्यापीठ कराता है।